Surprise Me!

गिहार बस्ती में बिजली का ट्रान्सफर लगने से रोकने पर गिहार बस्ती के लोग भड़क गये

2021-02-27 4 Dailymotion

<p>गिहार बस्ती में बिजली का ट्रान्सफर लगने से रोकने पर गिहार बस्ती के लोग भड़क गये और मामले ने उस समय‌ पकड़ा तूल जब एक सुपर वाइज़र ने महिला को दी गाली। जिसपर गिहार बस्ती की महिलाएं भड़क गई और पकड़ा लिया सुपर वाइज़र को। इससे पहले बात बढ़ी शिवसेना ज़िला प्रमुख सत्यपाल मिश्रा ने आकर छुड़ाया सुपर वाइज़र को, लेकिन बच्चे और महिलाओं ने चबुतरे की ईंटें हटाई और कहा ठेकेदार को बुलाओ। लेकिन ठेकेदार अपनी इज़्ज़त बचाने को लेकर नहीं आय। जिस पर महिलाओं ने बताया बीते दिन ठेकेदार ने हम लोगों को गालियां दी और कन्जड़ जैसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। हालाकि गिहार बस्ती के लोगों ने शिवसेना ज़िला प्रमुख को बुला लिया और शिवसेना ने भी कहदिया नहीं बने का बस्ती के पास बिजली का मौत घर हालांकि ट्रान्सफार्मर के पड़ोस में मकान रूमा पत्नी सर्वेश का है। उसके बच्चे बाहर खेलते हैं। भाविष्य में कोई दूर्घटना ना इसलिए इन लोगों का कहना है थोड़ा हटाकर लगा लें लेकिन ठेकेदार अपनी हटधर्मी पर रहने से गिरकर बस्ती के लोग भड़क गए। इस मामले में कुछ गिहार बस्ती के लोग शिवसेना ज़िला प्रमुख के साथ ज़िला प्रशासन को गये शिकायत करने।</p>

Buy Now on CodeCanyon