Surprise Me!

शिशु मंदिर ने करवाया नन्हें शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार

2021-02-27 16 Dailymotion

<p>शाजापुर। सरस्वती विद्या मंदिर कालापीपल द्वारा नगर के शिक्षा ग्रहण करने योग्य नन्हे शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार संपन्न करवाया गया। नगर से बड़ी संख्या में पधारे अपने अभिभावकों की उपस्थिति में नन्हे शिशुओं का गायत्री परिवार के रामस्वरूप मीणा द्वारा वैदिक परंपरा से मंत्रोच्चार के साथ कलम दवात पूजन के साथ बच्चों से स्लेट पर प्रणव अक्षर ऊँ का लेखन करवा कर यज्ञ कार्यक्रम करवाया गया। विद्यारंभ संस्कार का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि विद्यारम्भ संस्कार द्वारा बालक-बालिका में उन मूल संस्कारों की स्थापना का प्रयास किया जाता है, जिनके आधार पर उसकी शिक्षा मात्र ज्ञान न रहकर जीवन निर्माण करने वाली हितकारी विद्या के रूप में विकसित हो सके। समारोह द्वारा बालक के मन में ज्ञान प्राप्ति के लिए उत्साह पैदा किया जाता है, विद्या और शिक्षा एक दूसरे के पूरक हैं। इस अवसर संस्था प्राचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा सहित पर बड़ी संख्या में नन्हे शिशु के साथ माताएं अभिभावक गण व आचार्य परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अशोक परमार ने किया एवं आभार शिशु वाटिका प्रमुख दीपा सेन ने माना।</p>

Buy Now on CodeCanyon