सड़क निर्माण को लेकर विधायक ने पूजन कर किया शिलान्यास<br />#sadak nirman ka #Vidhayak ne kiya phumipujan <br />महोबा शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में जिला प्रशासनिक आला अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं! नतीजतन शहर की हर सड़क को सुंदर व आकर्षक बनाया जा रहा है! यही वजह है कि आज शहर के परमानंद से झलकारी बाई को जाने वाली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण को लेकर सड़क की भूमि पूजन प्रक्रिया पूर्ण हुई है! जिला अधिकारी, सदर विधायक व नगर पालिका परिषद की चेयरमैन ने चौराहे पर सड़क का भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शिलान्यास किया है।