हाफ मैराथन में उत्तराखंड के जवान ने मारी बाजी<br />#Half marathon me #Uttrakhand ke javan ne mari bazi <br />भदोही में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया जहाँ देश के कोने कोने से एक हजार धावकों ने भाग लिया। इस 21 किलोमीटर के हाफ मैराथन में उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आये सेना के दो जवानों ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया और दोनो सगे भाई हैं। इस मैराथन का शुभारम्भ बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त न किया।