Surprise Me!

कालीसिंध में छाया क्रिकेट का रोमांच, लगे चौके छक्के

2021-03-01 14 Dailymotion

<p>शाजापुर। जिले के कालीसिंध में 25 फरवरी से कालीसिंध क्रिकेट क्लब के तत्वावधान टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 28 फरवरी को रेलवे इलेवन टीम और कालीसिंध नगर की टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें कालीसिंध की टीम ने 8 ओवर में 162 रन बनाए और रेलवे 11 टीम को 163 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन रेलवे टीम 90 रन पर ही आउट हो गई। इसके बाद देवास जिले और ग्राम मखावद की टीमों के बीच मैच हुआ। जिसमें देवास की टीम 19 रनों से जीती। मैच में अभी तक टिटोडी खेड़ा पलसाबद देवास और कालीसिंध ने तीसरे राउंड में प्रवेश किया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon