Surprise Me!

इस शख्स ने बर्फ से तैयार किया 77 फीट लंबा एनाकोंडा, कलाकारी देख दुनिया हैरान!

2021-03-01 2 Dailymotion

कलाकार मॉन मूजली और उनके परिवार ने बर्फ से 77 फीट लंबा सांप बनाया है। जिसकी फोटो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बर्फ पर इस उम्दा कलाकारी को बनाने में उनके परिवार को तकरीबन 10 घंटें का वक्त लगा। सबसे पहले उन्होंने बर्फ से सांप का ढांचा तैयार किया, इसके बाद फिर उन्होंने स्प्रे पेंट की मदद उसमे रंग भरकर और शेडिंग के जरिए उसे एक हूबहू असली सांप जैसा बना दिया।<br /><br />#MornMosley #IceAnaconda <br />

Buy Now on CodeCanyon