पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर किया हमला<br />#Pati ne #Dhardar hathiyar se #Patni par kiya hamla <br />हमीरपुर जिले में मामूली घरेलू विवाद को लेकर पति पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया, महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग घर पर पहुंच गए भीड़ लगती देख पति मौके से फरार हो गया गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है महिला की हालत नाजुक है।