एक साल बाद खुले प्राथमिक विद्यालय, बच्चों को किया गया जोरदार स्वागत<br />#Ek sal baad khule #School #Baccho ka hua #Jordar swagat<br />खबर चंदौली से है 1 मार्च से उत्तर प्रदेश में सभी निजी व सरकारी प्राथमिक विद्यालय खुल गए । लगभग 12 महीने बाद आज से परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई। एक लंबे अंतराल के बाद स्कूल खुलने पर एक तरफ बच्चे जहां खुश दिखाई दिए। वहीं उनके स्कूल पहुंचने पर अध्यापकों द्वारा कोविड गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए जोरदार स्वागत भी किया गया। स्कूल पहुंचे बच्चों का अध्यापकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया और साथ ही साथ कोविड के नियमों के पालन करने की नसीहत भी दी।