Surprise Me!

सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में शशिकला श्रीवास्तव सम्मानित

2021-03-01 11 Dailymotion

<p>शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन ने विगत माह कलेक्टर कार्यालय के स्टेशनरी, लायब्रेरी एवं प्रतिलिपि शाखा की सहायक ग्रेड-3 श्रीमती शशिकलॉ श्रीवास्तव को माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती श्रीवास्तव ने माह फरवरी में कार्यालय में समय पर उपस्थिति होने, प्रतिलिपि कार्य में जनसामान्य से अच्छा कार्य व्यवहार, समाधान एक दिवस में 538 आवेदनो का निराकरण, लोक सेवा केन्द्र से 1159 आवेदन पत्र का निराकरण, कार्यालय शाखा का रख रखाव अच्छा रखरखाव, अधिकारी-कर्मचारियो से मधुर संबंध एवं कार्यालय की नोटशीट समय पर प्रस्तुत करने सहित कार्य किए हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon