Surprise Me!

निघासन थाना क्षेत्र के गांव गजियापुर के बचैला जंगल में लगी आग

2021-03-02 13 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी: जानकारी के अनुसार थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत गजियापुर ढकेवा में देखते देखते आग इतनी बढ़ गई कि जंगल के काई हिस्सो में फैल गई। जिससे जंगल से सटे खेतो में किसानों की गन्ने की पट्टी लगी थी जो जलकर राख हो गई किसान, जाहिद, हबीब अंसारी, सकील, इन लोगो का कहना हैं कि हमने अपने घर बनाने के लिए इगठा की थी जो जल गई जिससे उनको काफी नुकसान हुआ है, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी। </p>

Buy Now on CodeCanyon