Surprise Me!

जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त, समस्याओं के समाधान के लिये लगाई आमजन ने अर्जी

2021-03-02 10 Dailymotion

<p>शाजापुर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में 87 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर दिनेश जैन, सीईओ जिला पंचायत मिशा सिंह ने की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय एवं अनुविभागीय अधिकारी एस.एल. सोलंकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।जनसुनवाई में मुख्य रूप से  मक्सी के सत्यनारायण ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, मकोड़ी के हजारीलाल ने भू-अधिकार ऋण पुस्तिका बनाने, अकोदिया मंडी के देवेन्द्र ने सांची मिल्‍क पार्लर के लिए स्थान दिलाने, खमलाय के अर्जुनसिंह ने भूमि में बने कुएं को इंद्राज कर कम्प्यूटर रिकार्ड में दर्ज कराने, गणेशपुरा के ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या का निवारण करने, आदर्श कॉलोनी के राकेश जाटव ने मोटराईज ट्राईसिकल प्रदान करने, महुपुरा शाजापुर की ममताबाई ने ईलाज के लिए आर्थिक सहायता राशि दिलाने, कुम्हारियाखास के ओमप्रकाश ने देवस्थान की भूमि पर कब्जा दिलाने तथा मोल्टा मलोथर के शंकरलाल ने फसल बीमा की राशि प्रदान करने सहित अन्य आवेदकों द्वारा भी विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों के आवेदन दिये गये हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon