Surprise Me!

भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी देने जन्मदिन पर सकोरा भेट करने अभियान चला रही संस्था

2021-03-03 2 Dailymotion

<p>शाजापुर। शुजालपुर में भीषण गर्मी में पक्षियों को पीने के पानी की सुलभता कराते हुए लोगों को जागरूक कर उन्हें जन्मदिन पर सिकोरे भेंट कर उसे नियमित भरने का संकल्प दिलाने का अभियान सामाजिक संस्था वी केयर द्वारा चलाया जा रहा है। संस्था द्वारा बीते 3 साल से चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक 500 से अधिक लोगों को ये पात्र भेंट कर जन्मदिन पर पक्षियों को नियमित पानी देने की मुहिम में सहभागी बनने का संकल्प दिलाया जा चुका है। सोमवार को जन्म दिवस के अवसर पर हुकुम राजपूत, देवेंद्र, सतीश परमार को संस्था के सदस्यों ने ये पात्र सौंपे। इस दौरान दीपक परमार, अनिल सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon