<p>शाजापुर। शुजालपुर में ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय रहवासियों व प्रबुद्धजनों की सहभागिता से कानून व्यवस्था पर नियंत्रण, स्थानीय मसलों को सुलझाने के लिए समिति गठन करने ग्राम कडवाला पहुंचे शुजालपुर सिटी थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से रविवार को संवाद किया। सिटी थाना प्रभारी टीआर पटेल ने बताया कि ग्रामीणों की मध्यस्थता से स्थानीय मसलों को सुलझाने में समाज के प्रमुख, धार्मिक संस्थाओं के सदस्य व अन्य गणमान्य ग्रामीणों की समिति गठित कर 12 सदस्यों को मनोनीत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम कडवाला में ग्रामीणों की बैठक ली गई, इसके अलावा ग्राम, खेड़ीमंडल खा, रायपुर, लाहरखेड़ा, दुग्धा में भी समिति गठन के लिए प्रयास किए गए।</p>
