अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की गयी जान<br />#Agyat vahan ki takker se #Yuvak ki gyi jaan #Macha hadkamp <br />मथुरा। थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के राया कट के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की शिनाख्त गुड्डू उर्फ प्रताप सिंह पुत्र जहान सिंह निवासी बाद थाना रिफाइनरी के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक मथुरा से अपनी ससुराल जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के ससुरालीजन राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक मथुरा से अलीगढ़ जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।