गंगा स्नान कर लौट रहे श्रधालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी<br />#Ganga asnan kar laut rahe #Sradhaluo se bhari #Tractor palti <br />फर्रुखाबाद शमसाबाद थाना क्षेत्र के ढाई घाट पर भागवत कथा की पूजन सामग्री गंगा में प्रवाहित करने के बाद गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक सहित पांच घायल घायल हो गए | एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया है | घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस।