Surprise Me!

पैटुन पुल बन्द कर धरना प्रदर्शन करनेबालो पर पुलिस ने फटकारी लाठियां

2021-03-04 9 Dailymotion

<p>शाहजहांपुर जिले के बहगुल नदी पर गांव रामपुर ढका ढाणी के पास पेट्रोन पुल बना हुआ है जहां पर सरकार द्वारा पक्का पुल बनाया जाना भी स्वीकृत हुआ है। जिसके लिए सेतु निगम ने काम भी शुरू किया था ।परंतु गांव टिकोला के निवासियों ने यह कहकर विरोध करना शुरू कर दिया कि पुल उनके यहां बनना चाहिए। इसी बात से रामपुररमापुर ढक चित्रउ सहित एक दर्जन से अधिक गांव के निवासियों ने रामपुर ढका डांडी पेट्रोन पुल पर ट्रालियां खड़ी कर दी और बांस बल्ली बांध ढ़ी एवं महिलाओं बच्चों के साथ पुल पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी सूचना जब एसडीएम सौरभ भट्ट को मिली तो वह भारी फोर्स के साथ मौके पर गए और उन्होंने वहां पर पुल खुलवाने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकार ते ही ग्रामीण भाग गए। इसके बाद पुलिस ने तंबू टेंट बा पुल पर आड़ी बेड़ी ट्रालियां जप्त कर ली जिनको मिर्जापुर थाने में जमा कर दिया। उधर एसडीएम सौरभ भट्ट ने बताया कि लोगों को भड़काने वाले 5 लोगों को चिन्हित किया गया है जिन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon