Surprise Me!

यूपी: हरदोई में बेटी का सि‍र काटकर थाने ले जा रहा था पिता, जानें क्‍या है पूरा मामला

2021-03-04 16 Dailymotion

<p>उत्‍तर प्रदेश के हरदोई के मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव में पुत्री के प्रेम सबन्ध से नाराज पिता ने अपनी बेटी का गड़ासे से सि‍र काट दिया और हाथ में सि‍र लेकर पैदल थाने जाने लगा। रास्ते में मिले पुलिसकर्मियों ने उसको हिरासत में ले लिया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। एसपी अनुराग वत्स एएसपी कपिल देव सीओ राकेश वशिष्ठ फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। यह सनसनीखेज वारदात मंझिला थाना इलाके के पांडेतारा गांव की है। यहां उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव निवासी एक सिरफिरे पिता सर्वेश ने धारदार हथियार से अपनी 17 वर्षीय बेटी की गर्दन धड़ से अलग कर दी। उसके बाद बेटी का खून से लथपथ सि‍र हाथ में पकड़कर वह पैदल ही थाने की तरफ चल दिया। इस घटना को जिसने देखा वह सन्‍न रह गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon