Surprise Me!

Earthquake: न्यूजीलैंड में 8.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट किया गया जारी

2021-03-05 66 Dailymotion

न्यूजीलैंड के उत्तरी-पूर्वी तट पर शुक्रवार को 8.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद इस इलाके में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. भूकंप उत्तरी आइसलैंड के पास केरमाडेक द्वीप पर आया. इससे पहले कुछ इलाकों में 7.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का पहला झटका उत्तरी आइसलैंड से 900 किलोमीटर दूर आया। ये 7.2 तीव्रता का था. न्यूजीलैंड की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (NEMA) ने भूकंप के बाद सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया है.#NEMA #Earthquake #NewZealandEarthquake

Buy Now on CodeCanyon