<p>सीतापुर: विधवा बुजुर्ग महिला की आमरण अनशन के दौरान तबियत हुई खराब। जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बुजुर्ग महिला 5 दिन से बैठी थी आमरण अनशन पर,प्रसाशन द्वारा बिना किसी नोटिस के मकान गिरा दिए जाने के चलते बैठी थी आमरण अनशन पर,बुजुर्ग महिला ने अधिकारियों को पैसा देकर केवल उसका ही मकान तोड़े जाने बात कही,नजूल की जमीन पर कई वर्षों से रह रही थी अपने परिवार के साथ,मामला थाना खैराबाद क्षेत्र के अर्जुनपुर का।</p>