Surprise Me!

बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों ने रोपे पौधे

2021-03-05 9 Dailymotion

<p>शाजापुर। मप्र जन अभियान परिषद शाजापुर  द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जन्म उत्सव पर विकासखंड शाजापुर  द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में ग्राम बमोरी  में मावि परिसर में पीपल एवं आम के पौधे का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक वरुण आचार्य, विकासखंड समन्वयक बसंत रावत, परामशर्दाता विकेश शर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र विशाल शर्मा, जयपाल डोडिया, सरपंच धीरप भिलाला, विक्रम मालवीय, चेतन डोडिया, अर्जुन मालवीय, बालकृष्ण मालवीय,  अर्जुन मालवीय, कनीराम मालवीय, विनोद मालवीय आदि उपस्थित थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon