Surprise Me!

महिलाओं ने किया लड्डू गोपाल का आर्कषक श्रृंगार, मनाया फाग

2021-03-05 16 Dailymotion

<p>शाजापुर। महिला दिवस 8 मार्च के परिपेक्ष्य में शुक्रवार को अंकुर प्रगतिशील महिला केन्द्र ने स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर महिलाओं की रचनात्मकता की अभिव्यक्ति के लिये अनूठा आयोजन किया। जिसके तहत उन्हें लड्डू गोपाल का श्रृंगार कर प्रदर्शित करना था। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा बड़े ही आकर्षक एवं कलात्मक ढंग से लड्डू गोपाल का श्रृंगार कर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर फाग उत्सव भी मनाया गया। जिसमें फाग गीतों पर महिलाओं ने नृत्य की प्रस्तुती दी एवं राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली गयी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय ने बताया कि 8 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज प्रथम दिवस बड़ी संख्या में महिलाओं ने लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मक सोच को प्रदर्शित किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon