मथुरा की बेटी ने लहराया कोलकाता में परचम<br />#Mathura ki beti ne #Kolkata me #lahraya parcham <br />मथुरा मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है,पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। ये कहाबत मथुरा की बेटी डॉ. रश्मि गोयल के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठती है। कोलकाता में आयोजित हुए मिसिज़ इंडिया प्रतियोगिता में कान्हा की नगरी की बेटी ने तृतीय रैंक पर अपना कब्ज़ा कर शहर के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। प्रतियोगिता जीतने के बाद बेटी को बधाईयों का दौर बदस्तूर जारी है।