राशन चोरों के गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश <br />#Rasan choro ke giroh ka #Police ne kiya #Pardafash <br />हर्रैया पुलिस ने राशन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 बोरी राशन व घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद किया है। यह जानकारी एसपी हेमराज मीणा ने दी। बताया कि प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विकास यादव और उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर चोरी के मामले से संबंधित तीन आरोपितों को हर्रैया के थान्हा खास शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।