Surprise Me!

अधेड़ को गोली मार कर किया गया लहू लुहान, समधी व दामाद पर आरोप

2021-03-07 0 Dailymotion

<p>अयोध्या जनपद के कोतवाली इनायतनगर अंतर्गत ढेमा शिवबाक्स गांव में बीती शनिवार रविवार की रात करीब 1:00 बजे शिव बॉक्स तिवारी पुत्र इंद्रमणि तिवारी को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है वही आरोप लगाया जा रहा है। घायल के बताने के अनुसार पूरा कलंदर के बहादुरपुर के रहने वाले दोनों आरोपी पवन पांडेय व प्रदीप कुमार को पुलिस पकड़ लिया है जो घायल के समधी व दामाद है। क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि आरोपियों और घायल के बीच दहेज सम्बंधित मुकदमा न्यायालय में चल रहा है गहनता से छानबीन की जा रही है</p>

Buy Now on CodeCanyon