Surprise Me!

बरसाना लट्ठमार होली की तैयारियों में जुटा प्रशासन

2021-03-07 3 Dailymotion

बरसाना लट्ठमार होली की तैयारियों में जुटा प्रशासन<br />#Barsana me #lathmar holi ki #Taiyari <br />मथुरा बृज की रंगीली होली को योगी सरकार ने राजकीय मेला तो घोषित कर ही दिया है। वही मेला को लेकर बरसाना स्थित रंगीली महल में जिलाधिकारी नवनीत सिहं चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा० गौरव ग्रोवर के द्वारा होली की तैयारियों को लेकर सर्व विभागीय अधिकारियों से बैठक के माध्यम से चर्चा की। बैठक में बिजली विभाग, सास्कृतिक विभाग, रोडवेज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Buy Now on CodeCanyon