<p>मोहनबड़ोदिया। समीपस्थ दुधाना चक से युवक सात दिन से लापता है। परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई पुलिस के अनुसार रामस्वरूप पिता रमेश भोपा उम्र 20 वर्ष सात दिन पूर्व घर से बीना बताए लापता हो गया। परिजन गांव -गांव फेरी लगाकर अपना भरण-पोषण करते हैं अपने बालक को आसपास रिश्तेदारों में भी तलाश की लेकिन कही भी पता नहीं चला। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी है।</p>
