Surprise Me!

Patrika SpeakUp : सामाजिक दायित्वों के साथ ही परिवार का ख्याल रखना भी जरूरी

2021-03-08 8 Dailymotion

Patrika SpeakUp : सामाजिक दायित्वों के साथ ही परिवार का ख्याल रखना भी जरूरी<br />#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SpeakUp #Health #Swasth<br />सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के साथ ही खुद और परिवार का ख्याल जरूरी<br />आजमगढ़। आज आर्थिक जरूरत को पूरी करने में लोगों की दिनचर्या इतनी बिगड़ चुकी है कि वे तमाम बिमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। स्वस्थ्य जीवन के लिए जरूरी है कि हम अपने आर्थिक व सामाजिक दायित्वों के पूरा करने के साथ ही स्वास्थ्य पर ध्यान दें। खान पान का विशेष ख्याल रखें तो अपनों के लिए समय निकालें। अपनों के बीच कुछ पल रहकर ही हम अपने तनाव को कम कर सकते हैं।

Buy Now on CodeCanyon