Surprise Me!

औराई विधायक को धमकी देने वाले ने किया वीडियो वायरल मांगी माफी

2021-03-08 6 Dailymotion

<p>भदोही जिले मैं इस समय चारों तरफ चर्चाएं हो रही है की कीसने विधायक दीनानाथ भास्कर को गोली मारने की बात कही तीर से निकले कमान की तरह यह बात पूरे भदोही जिले के साथ-साथ आला अधिकारियों से होते हुए लखनऊ विधानसभा तक पहुंच चुकी है। स्थानीय विधायक दीनानाथ भास्कर ने इस मामले में भदोही जिले में एफ आई आर दर्ज कराया है। इसी क्रम में पिता धीरेंद्र दुबे ने एक वीडियो वायरल किया और उसने कहा कि मेरे बेटे का अपहरण हुआ था जिससे मैं पूरी तरह टूट चुका था इसलिए मैंने गुस्से में विधायक को अनाप-शनाप कहा एक पिता होने के नाते मेरे मुंह से जो निकला। वह सिर्फ एक पिता होने के नाते निकला है और कुछ नहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई करने की बात कर रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon