Surprise Me!

किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

2021-03-08 3 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी:-भाकियू (अवध) राजू गुट संगठन के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 3 जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान न्याय अधिकार यात्रा चलाई जा रही है उसी क्रम में 19 बीं तहसील मितौली तहसील अध्यक्ष अमित शुक्ला की अगुवाई में और अंतिम तहसील में प्रदर्शन कर बिंदुवार समस्याएं उठाई गई किसान नेता श्यामू शुक्ला किसानों को संबोधित करते हुये कहा यदि प्रशासन के द्वारा किसानों को अपनी बात कहने के लिए एवं जायज मांगों को लेकर लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का जो अधिकार प्राप्त है उसको समाप्त करने की मंशा से तानाशाही रवैया अपनाकर प्रशासन के द्वारा किसानों के ट्रैक्टरों को एक बार के लिए पाबंद किया जा रहा है तथा 500000 की मुचलका भरवाए जा रहे हैं एवं गांव के गरीब किसानों के ऊपर में प्रशासन के द्वारा धड़ल्ले से 107/ 16 की कार्रवाई करके शोषण व आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon