Surprise Me!

मरीजो एवं मरीजो के परिजनो को वितरण हेतु जिला चिकित्सालय को 150 कम्बल दिये

2021-03-08 5 Dailymotion

<p>शाजापुर । जिला चिकित्सालय शाजापुर मे सोमवार को रिनीव पॉव कम्पनी शाजापुर के श्री विवेक कुमार एवं श्री बी.पी. सिंह तोमर के द्वारा मरीजो एवं मरीजो के परिजनो को वितरण हेतु अस्पताल को 150 कम्बल प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजू निदारीया, सिविल सर्जन डॉ. विपिन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिपक पिप्पल आर.एम.ओ. डॉ. मनोज पंचोली एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा। डॉ. राजू निदारिया द्वारा रिनीव कम्पनी एवं उनके अधिकारीयों का आभर एवं ध्न्यवाद व्यक्त किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon