Surprise Me!

महिलाओं के सम्मान में मक्सी तिलक स्कूल में हुआ आयोजन

2021-03-09 2 Dailymotion

<p>शासकीय तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मक्सी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संकुल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में विद्यालयीन मातृशक्ति श्रीमती राधा जायसवाल श्रीमती सोना वर्मा सुश्री परवीन खान एवं श्रीमती केसरबाई का पुष्पगुच्छ द्वारासम्मान किया गया। शिक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर दयाराम अनसल निसार खान आर एल फुल एरिया दिनेश मालवीय आदि ने मातृशक्ति पर अपने विचार प्रस्तुत करें। कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी ओंकार सिंह कराड़ा आभार आर एस पाटीदार ने मानाद्वारा किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon