महिला थाने पहुंचा युवक बोला मैडम मेरी शादी करा दो<br />#mahila thane pahucha yuvak #bola #meri shadi karwa do <br />उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में महिला दिवस से अगले दिन एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है एक युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है कि मैडम मेरी शादी करा दो कब तक रहूंगा कवारा. युवक का कहना है कि उसकी हाई 2 फिट होने के कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही है और दुल्हन मिल भी जा रही है तो घरवाले शादी नहीं कराते। जिसके बाद अब युवक ने महिला थाने पहुंचकर के पुलिस से शादी कराने की मांग कर दी है। शामली जनपद के कैराना कस्बे के निवासी 26 वर्षीय युवक मोहम्मद अजीम की हाइट कम होने यानी कि 2 फीट की होने के कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही।