<p>शाजापुर जिले के सरकारी स्कूलों में इन दिनों रंगाई पुताई का काम चल रहा है। जिससे शालाओं की रौनक बढ़ गई है साला की दीवारों पर अध्यापन संबंधी जानकारियां चित्र-लेख आदि भी लिखे जा रहे हैं। जिससे विद्यार्थी दीवारों पर देख कर पढ़ाई भी कर सकें और उनके दिमाग में यह चीजें विद्यमान रहे। जिससे कि उन्हें याद रख सके। एपीसी जिला शिक्षा केंद्र संतोष राठौड़ ने बताया कि सरकारी शालाओं को रंगाई पुताई व विषय संबंधी सामग्री दीवारों पर चित्र और लेख के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही है। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में आसानी होगी।</p>