Surprise Me!

बेवजह नोटिस हमारे से नाराज विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियर

2021-03-10 6 Dailymotion

<p>शाजापुर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पत्रौपाधी अभियंता संघ (प्रस्तावित नाम मध्य प्रदेश विद्युत कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अभियंता संघ) ने शाजापुर आगर वृत्त स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें नवीन पदाधिकारियों के निर्वाचन की प्रक्रिया की गई। वहीं अकारण नोटिस दिए जाने सहित गोपनीय चरित्रावली खराब करने के संबंध में मिली धमकियों का विरोध करते हुए अपनी बातें रखी। सम्मेलन में उज्जैन रीजन विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए। मुख्य अतिथि जीके वैष्णव प्रांतीय महासचिव, अति विशेष अतिथि अनिल व्यास, विशेष अतिथि भास्कर घोष जोनल सचिव इंदौर, विध्याचरण तिवारी केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवास, शैलेंद्र गुप्ता सचिव इंदौर शामिल हुए। विद्युत वितरण कंपनी के निजीकरण के विरोध में सभी अतिथि एवं वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिए। पहनी एक जैसी टीशर्ट सम्मेलन में संघ के सभी सदस्यों ने अपने संघ के नाम की टी-शर्ट पहन कर नवाचार का उदाहरण प्रस्तुत किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon