Surprise Me!

जब अपराध को बनाया रोजगार

2021-03-10 15 Dailymotion

जब अपराध को बनाया रोजगार<br />#Apradh ko banaya #Rojgar <br />बस्ती जिले के परसरामपुर थाना के अमौली गांव के पास हुई लूट की एसपी ने खुलासा किया, बीते 19 फरवरी को देसी शराब की दुकान के मुनीम को गोल मार कर 45 हजार की लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था, पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट का 9300, दो अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं, लूट में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है, पकड़े गए लुटेरे दुर्गेश, अंकित और चंदन के ऊपर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, इन लुटेरों के गैंग का सरगना दीपक शुक्ला है जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। <br />

Buy Now on CodeCanyon