अज्ञात हमलावरों ने होमगार्ड पर किया जानलेवा हमला<br />#Agyat hamlawaro ne #Homeguard par #kiya hamla <br />बहराइच जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। बेखौफ अपराधियों ने थाने से चंद कदम की दूरी पर एक 45 वर्सीय होमगार्ड पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। गंभीर हालत में होमगार्ड को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। घायल के परिजन गोली दगने की बात कर रहे हैं वहीं पुलिस धारदार औजार से हमले की बात कर रही है।