Surprise Me!

सपा नेता का अनोखा कारनामा II सीएम योगी आदित्यनाथ का कर दिया पिण्डदान !

2021-03-11 0 Dailymotion

सपा नेता ने कर डाला अनोखा कारनामा <br />सीएम योगी का करवा दिया गंगा किनारे पिण्डदान <br />तस्वीरें वायरल होने के बाद मची खलबली <br />अब सपा नेता पर लटक रही कार्रवाई की तलवार <br />पिण्डदान करने वाले पंडितों ने लगाया झांसा देने का आरोप <br /><br />बलिया से सपा नेताओं का अनोखा कारमाना सामने आया है…जहां गंगा पूजन के नाम योगी आदित्यनाथ का ही पिण्डदान करवा दिया गया…मामले की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो फिर हर तरफ हड़कंप मच गया… पिण्डदान करवाने वाले पंडितों से जब मामले पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने सपा नेताओं पर झांसा देकर बुलाने का आरोप लगा दिया…आपको बता दें कि दल छपरा गांव के पांच पंडितों की तहरीर पर पुलिस ने कथित सपा नेता बृजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसपर कार्रवाई की जा रही है…मामला बीते आठ मार्च का है…बृजेश और उनके भाई बबलू यादव ने पचरुखिया गंगा घाट पर पांव पूजन किया…गंगा पूजन किया और दान दक्षिणा देकर पंडितों को वापस भेज दिया…सारे कार्यक्रम का वीडियो और फोटो बनाया…आरोप है कि पंडितों के लौटने के बाद पूजन वाली जगह पर मुख्यमंत्री की फोटो रखकर पिंडदान कर दिया और वीडियो के साथ उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया…अब वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और कथित सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके ऊपर कार्रवाई की तैयारी चल रही है…ये घटना पूरे यूपी में चर्चा का सबब बनी हुई है और बीजेपी नेता कथित सपा नेता की इस हरकत पर जमकर निशाना साध रहे हैं साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट

Buy Now on CodeCanyon