क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक ( heart attack ) आने पर महज एक रुपये वाली टेबलेट प्राथमिक उपचार हाेती है। अटैक आने पर सॉर्बिट्रेट की टेबलेट काे अगर तुरंत जीभ के नीचे रख लिया जाए ताे खून पतला हाे जाता है, इससे राेगी काे चिकित्सक के पास जाने का माैका मिल जाता है और राेगी की जान जाने का खतरा काफी हद तक कम हाे जाता है।<br />#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SpeakUp<br /><br />अगर आपकी उम्र 40 के पार हाे चली है या फिर आप ह्दय राेगी हैं ताे आपकाे हमेशा यह टेबलेट अपने साथ रखनी चाहिए। सहारनपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर बीएस साेढी का कहना है कि हार्ट अटैक कभी भी किसी काे भी आ सकता है। ऐसे में तुरंत उपचार मिल जाए तो जान का खतरा कम हाे जाता है। कई बार गांव देहात में लाेगाें काे अटैक आता है ऐसे में दूर-दूर तक चिकित्सक नहीं हाेता ताे रिस्क बढ़ जाता है।