Surprise Me!

गरीब बच्चों को दूध और बिस्किट वितरित कर कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट ने मनाया शिवरात्रि का पर्व

2021-03-11 3 Dailymotion

<p>झाँसी। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट के तत्वाधान में महाशिवरात्रि का पर्व भक्ति और सेवा भाव के साथ मनाया गया संस्था के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने सबसे पहले शिवाभिषेक किया। इसके बाद गरीब बच्चों में दूध, बिस्किट आदि का वितरण किया। अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर शिवार्चन का बहुत महत्व है। इस मौके पर पूजा सुंदरानी, नीलम नारवानी, श्रुति चड्डा, सपना मुकेश,चंदा वर्मा,प्रीति पांडेय,आदि उपस्थित रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon