Surprise Me!

शिव बारात में उमड़ा जन-सैलाब, जनता ने विधायक को कंधों पर बैठाया

2021-03-11 4 Dailymotion

<p>झांसी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पिछले एक दशक से परंपरागत रूप से निकाली जा रही मढ़िया महादेव मंदिर शिव बारात आज भी धूमधाम के साथ निकाली गई। भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक रवि शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई इस शिव बारात में जबरदस्त जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों का रेला शिव भक्ति में ऐसा लीन हुआ कि किसी को भी किसी की परवाह नहीं रही। बैंड बाजों तथा डीजे की शिव भक्ति की धुनों के बीच शिव भक्त झूमते-गाते नजर आए। हजारों की संख्या में शिव भक्तों में महिलाओं की भी खासी संख्या रही। बीच सड़क पर शिव धुनों के बीच थिरक रहे युवक, युवतियों, महिला व पुरुषों को देखकर कोरोना भी कहीं कोने में दबा, कुचला, सहमा नजर आया। उत्साह का आलम यह था कि शिव भक्तों ने भाजपा के नगर विधायक रवि शर्मा को कंधों पर उठा कर रखा था। इतना ही नहीं, विधायक को कंधे पर रखकर युवक जबरदस्त शिव धुनों के बीच सड़क पर डांस करते नजर आए। शिव बारात में भगवान शिव के विभिन्न स्वरूप लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसके अलावा बारात में नगर निगम के मेयर रामतीर्थ सिंघल सहित तमाम पदाधिकारी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon