40 वर्षीय महिला का इस हाल में मिला शव<br />#40saal ki #mahila ka #is haal me mila Shav<br />मथुरा थाना हाइवे क्षेत्र में एटीवी के पीछे स्थित बसंतकुंज कालोनी स्थित एक मकान के कमरे में बुधवार को सुबह एक महिला का रक्त रंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की बेटी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। महिला की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
