Surprise Me!

बड़े धूमधाम से निकली शिव बारात, हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

2021-03-11 6 Dailymotion

<p>शाहजहांपुर। हर बर्ष की भांति महाशिवरात्रि पर्व पर ओम कालेश्वर नाथ मंदिर चमकनी गाडीपुरा सराय काइयां चौकी से प्रारंभ हुई जो आदर्श नगर रौजा में समाप्त हुई। बारात दोपहर लगभग 12 : बजे से सराय काइयां चौकी स्थित ओम कालेश्वर नाथ मंदिर से प्रारंभ हुई जो पक्कापुल, दलेलगंज, पुत्तीलाल चौराहा, निवाजपुर, मंडी समिति होते हुए बाबा भोलेश्वर धाम बड़ा मन्दिर आदर्श नगर कॉलोनी रौजा में सम्पन्न हुई। वही शिव बारात में डीजे एवं बैंड की धुनों पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। वह शिव बारात में सबसे आगे सैनिक एवं गलवान घाटी की झांकी आकर्षण का केंद्र थी। वही वीरांगना लक्ष्मी बाई एवं पीएम मोदी व यूपी सीएम योगी की भी झांकी भी काफी आकर्षण का केंद्र रही। बारात में भगवान भोलेनाथ, हनुमान, सरस्वती आदि झांकियों सहित कोरोना की भी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वही भक्तों ने जगह जगह शिव बारात का स्वागत किया एवं फल मिष्ठान एवं पानी वितरण किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon