Surprise Me!

महिला सशक्तिकरण सम्मान पखवाड़े का सैनिक पत्नियों के सम्मान के साथ समापन

2021-03-12 3 Dailymotion

<p>शाजापुर। शुजालपुर में नेकी की दीवार मिर्ची बाजार पर महिला सशक्तिकरण पखवाड़े का समापन करते हुए सैनिक पत्नियों को आमंत्रित कर सम्मानित कर शॉल- सकोरे भेंट कर किये गए। जिसमें ग्रीष्म शाह, गोयल शैलजा देशमुख राजकुमारी अग्रवाल वर्षा देशमुख, संध्या गोयल आदि ने कौशल्या देवी दशरथ पुरी, गीताबाई जालम सिंह, सुमित्रा बाई ताराचंद, धनु लखन सिंह, संगीता धर्मेंद्र परमार,  केसर सिंह परमार, संगीता-वीरेंद्र परमार, महिमा मनोज पुरी गोस्वामी, मधु दिनेश परमार, माया गोविंद परमार, निशा कपिल परमार, कृष्णा दुर्गा प्रसाद परमार, संतोषी सुरेश कुमार वर्मा को शॉल से सममानित किया। आयोजन में पक्षियों को जल देने नियमित मिटटी के सकोरे भरने का संकल्प दिलाकर सबको सकोरे भेंट किये गए।</p>

Buy Now on CodeCanyon