Patrika SpeakUp : बेरोजगारों के लिए करू कुछ ऐसा कि जीवन सफल हो जाए<br />#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SocialWorker #Berijgari<br />मेरठ। ये हैं क्रांत्रि धरा के रहने वाले युवा कवि और चैंबर ऑफ davlapment के सचिव आशुतोष अग्रवाल। आशुतोष की सबसे बड़ी चिंता आज की बेरोजगारी को लेकर है। संसद भवन में कविता पाठ कर चुके आशुतोष बहुमुखी प्रतिभा के धनी है।