Surprise Me!

महंत हरिनारायण दास पर दुष्कर्म के आरोप से मुकरी महिला

2021-03-12 12 Dailymotion

<p>अयोध्या: जिले में महंत हरिनारायण दास पर दुष्कर्म के आरोप से मुकरी महिला। महिला ने महंत हरिनारायण दास के साथ जाने की बात स्वीकारी लेकिन किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार और दुष्कर्म की घटना अपने 161 में लिखित बयान में किया इनकार।डीआईजी/एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया महिला के लिखित बयान और अन्य माध्यमों में दिए गए बयान में विरोधाभास है।महिला के ससुर की तहरीर पर महंत के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कोतवाली नगर में मामला दर्ज है सभी बिंदुओं पर गहनता के साथ जांच की जा रही है आरोपी महंत से भी पूछताछ की जा रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon