Surprise Me!

जिम्मेदारों की शह पर हर रात हो रहा खनन

2021-03-12 6 Dailymotion

<p>लखीमपुर खीरी:-मितौली में जिम्मेदारों की शह पर रात रात हो रहा खनन,दो दिनों से पूरी पूरी रात हो रहा मिट्टी खनन,अस्पताल रोड़ पर मिट्टी भरकर धडल्लें से निकल रही ट्रैक्टर ट्रालियां,सडकों पर गिरी मिट्टी बनी जानलेवा,धूल के कारण अस्पताल रोड़, मौसमपुर रोड, मेन बाजार, ब्लाक चौराहा, एसडीएम आफिस के सामने की सड़क से लोगों का निकलना दूभर,वाहनों की आवाजाही से घरों और दुकानों घुस रही धूल,रात में अस्पताल रोड पर गश्त के लिए जगह जगह तैनात खाकी के अलावा हूटर बजाती निकलने वाली गाडियों को यह सब नहीं दे रहा दिखाई।</p>

Buy Now on CodeCanyon