Surprise Me!

अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहा है नवाबगंज के चनैनी में बना पंचायत भवन

2021-03-13 5 Dailymotion

<p>बहराइच प्रदेश के समस्त जनपदों में जहां जल्द ही पंचायत चुनाव होने हैं। पिछले 25 दिसंबर को ही प्रधानों के कार्यकाल समाप्त हो गया है। लेकिन प्रधानों के घोटाले आए दिन उजागर हो रहे हैं। इसी क्रम में विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत चनैनी में बना पंचायत भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जिसे प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा पंचायत भवन का निर्माण करा कर छोड़ दिया गया है ना तो प्लास्टर करवाया गया है न ही फर्श बनवाया गया है न ही आज तक पंचायत भवन में ग्राम पंचायत की कोई बैठक की गई ग्रामीणों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही न हुई तो ग्रामीण उच्च अधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon