Surprise Me!

बुजुर्गों को टीकाकरण के लिए युवाओं ने की मदद

2021-03-13 16 Dailymotion

<p>शाजापुर। नगर के आदित्यनगर में समाजसेवी बैंकर श्री संजय बोराड़े, अजय शर्मा पटवारी,प्रा. सागर श्रीवास्तव ने यहाँ निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के कोविड19 टीकाकरण हेतु घर घर जाकर संपर्क संवाद कर उनका ऑनलाइन पंजीयन किया। आज जिला चिकित्सालय में उन सभी वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण भी कराया। जिनमें दिव्यांश श्री सुरेश त्रिवेदी, रामचंद्र सोलंकी, शिवकुमार जी नागर,भारतभूषण जोशी,श्रीमती कंचनबाई सोलंकी, श्रीमती लता जोशी, श्रीमती शकुंतला शर्मा, श्रीमती तुलसा सोलंकी, आदि टीकाकृत किये गये। राष्ट्रीय अभियान में ऐसा जन सहयोग की माननीय जिलाधीश श्री दिनेशकुमार जी जैन ने भी मुक्त कंठ से सराहना की और नगर के अन्य क्षेत्रों में भी सभी रहवासियों से ऐसी अपेक्षा की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon