Surprise Me!

Exclusive : सफेद सोने का काला कारोबार!

2021-03-13 17 Dailymotion

Exclusive : सफेद सोने का काला कारोबार!<br />#Safedsoneka #Kalakarobar #Exclusive <br />उत्तर प्रदेश में बालू माफियाओं का सिंडिकेट सरकार पर भी इस कदर हावी है, कि वे नियम कानून को ठेंगा दिखाकर देश की पौराणिक नदियों के कोख को छलनी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे। अपने फायदे के लिए बालू माफिया प्रकृति के साथ बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ कर रहे जिसका खामियाजा आने वाले वक्त में हर किसी को उठाना पड़ेगा। खनन पट्टे की आड़ में बालू माफियाओ का गिरोह सरयू नदी की धारा तक को रोक कर और बड़ी बड़ी मशीन लगाकर एनजीटी के नियमो का धड़ल्ले से माखौल उड़ाते हुए ताबड़तोड़ बालू का खनन कर रहे है। ऐसा नहीं है कि खनन विभाग के अफसरों को इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन वो कहते है न रुपयो की खनक दूर तक सुनाई देती है, इसलिए सब कुछ जानकार भी जिम्मेदार अपनी आंखे बंदकर धृतराष्ट्र की भूमिका में नजर आते है। बाढ़ विभाग के अफसर भी अपने बंधे को बचाने के बजाए अपनी मौन सहमति दे दी है।

Buy Now on CodeCanyon