Surprise Me!

शनि मंदिर पर लगा भक्तों का तांता

2021-03-13 9 Dailymotion

<p>शाजापुर। बेहरावल में शनिचरी अमावस्या के पावन अवसर पर सुभाष चौक स्थित प्राचीन नवग्रह शनि मंदिर पर सुबह से ही  भक्तों का तांता लगा रहा। साथ ही  गांव सहित आसपास के  गांव उंगली, कमालपुर, गुंजारी, इमलीखेड़ा,कादीखेडी आदि गांव से भक्तों ने शनि मंदिर पहुंचकर शनि महाराज के दर्शन किए एंव भगवान को तेल पान प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मागी।  साथ ही ग्रामीण भक्तों ने पंडित गोविंद व्यास के मंत्र उच्चारण के साथ शनि महाराज का अभिषेक कर भगवान आकर्षक श्रृंगार किया व  पूजा अर्चना की।  इसके पश्चात मंदिर पुजारी राजेश जोशी के द्वारा शनि महाराज की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया। </p>

Buy Now on CodeCanyon